शेखपुरा सदर प्रखंड के गब्बे गांव में रविवार की देर रात को शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी। रोड़ेबाजी में चार पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान घर में घुसकर दलित महिला के साथ पुलिस अभद्र व्यवहार कर रही थी।
रोड़ेबाजी को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों पर हथियावां ओपी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कथित मनमानी के खिलाफ गांव के दर्जनों लोग रात में ही शेखपुरा पहुंचे और एसपी आवास का घेराव किया। यहां एसपी के नहीं मिलने पर रात में ही ग्रामीणों ने सदर थाने का भी घेराव किया। उसके बाद गांव लौट गये। सोमवार को फिर नाराज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी से मिलने का प्रयास किया। एसपी से मुलाकात नहीं होने पर एससी-एसटी थाने में जाकर हथियावां ओपी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
एसपी का घेराव करने आये ग्रामीण धीरेन्द्र मांझी, सविता देवी, लालजी मांझी व अन्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के लोग घर में घुसकर दलित महिला भारती देवी के साथ बदसलूकी कर रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग जुटे और पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस गांव से भाग निकली।