मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर शहर में शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। इस अपराधी का नाम कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर है। वह लोगों को सट्टा भी खिलाता था। बताया जाता है कि टिंकू के खिलाफ 65 क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं। पुलिस ने उसके आलीशान मकान को ढहा दिया है।
सरकारी जमीन कब्जा कर बनाया था घर
बताया जाता है कि टिंकू ने 6 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा करके यह मकान बनाया था। एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के अनुसार कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर ने जिस जमीन पर घर बनाया है वह भूमि हंसराज वल्द हुब्बीलाल सोनकर निवासी भरतीपुर के नाम पर दर्ज है। इसमें वह शराब का अहाता भी चला रहा था। उसके बंगले की लागत 2 करोड़ और जमीन की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जबलपुर शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में टिंकू पर शराब तस्कारी, सट्टा जुआ खिलाने, अड़ीबाजी, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट के 65 केसेज दर्ज हैं। उसके खिलाफ जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में भी कार्रवाई की जा चुकी है। अपराध में सक्रिय रहने के कारण जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर उसके आर्थिक तंत्र को कमजोर करने की कार्रवाई का फैसला किया।
बड़ी संख्या में तैनात थे पुलिस के जवान
रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ मिलकर टिंकू के गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास के अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया। बताया जाता है कि रिंकू ने यह सारी प्रॉपर्टी अपराध की कमाई से बनाई थी। पिछले छह महीने से पुलिस उसकी प्रॉपर्टी पर नजर रख रही थी। इस कार्रवाई के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे।