बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के परिजनों को नल जल योजना में ठेके मिलने के आरोपों पर राजद के बाद कांग्रेस ने भी सरकार की घेरेबंदी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने तारकिशोर प्रसाद पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपए के ठेके अपने परिजनों को दिलवाने का आरोप लगाया है। इससे पहले राजद ने भी इसे लेकर नीतीश कुमार को घेरा। राजद ने ट्वीट कर कहा कि डिप्टी सीएम के साले, बहू व रिश्तेदारों पर योजना की बरसात हुई है। सीएम नीतीश कुमार ख़ामोश क्यों हैं? नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि वे जो दिनरात गांधी जी के कोट्स पढ़ते-पढ़ाते हैं। क्या वो बस दिखावा मात्र है?
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नल-जल योजना के तहत कटिहार में उन्होंने अपनी पुत्रवधू पूजा कुमारी को बड़ा ठेका दिलवाया है। पूजा कुमारी पीएचईडी में निबंधित ठेकेदार हैं और उनका पता जेबी निकेतन, मिर्चाईबाड़ी चौक, कटिहार दर्ज है। यह वही घर है जो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के स्थाई निवास के तौर पर दर्ज है। पूजा कुमारी की कंपनी को एक करोड़ 60 लाख का ठेका मिला है।
इसके अलावा दीप किरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 3 करोड़ 60 लाख का ठेका मिला है। इस कंपनी के डायरेक्टर तारकिशोर प्रसाद के सगे साले प्रदीप कुमार भगत और सलहज किरण भगत हैं। ठेके सिर्फ नाते-रिश्तेदारों को ही नहीं मिले बल्कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर रह कर घरेलू कामकाज देखने वाले उनके घरेलू सहायकों की कंपनी को भी मिले हैं।