देश के इलेक्ट्रिक वाहनों के रेंज में आज एक और दिग्गज प्लेयर ने एंट्री की है। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e-tron GT रेंज को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कुल दो वेरिएंट S और RS में पेश किया गया है। इसके S वेरिएंट की कीमत 1.80 करोड़ रुपये और RS वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
Audi e-tron GT में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इसके S वेरिएंट का मोटर 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वेरिएंट 590bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में फोर व्हील स्टीयरिंग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर और RS वेरिएंट 481 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।
audi e-tron gt electric car
इस कार में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें LED हेडलैंप से लेकर 20 इंच का अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम अपहोल्सटरी इत्यादि इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स (इको और डायनमिक) दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि ये कार का S वेरिएंट इतना पावरफुल है कि महज 4.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं RS वेरिएंट महज 3.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार की बैटरी महज 22.5 सेकेंड में ही 80% तक चार्ज हो जाती है।