बंगलुरू के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। यह घटना देवारचिकाना हाली अपार्टमेंट में हुई। फायर ब्रिगेड के लोग यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि मरने वालों की संख्या ज्यादा न हो।
आग लगने की यह घटना शाम 4.35 से 4.40 के बीच की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड का वाहन करीब 4.45 पर घटनास्थल पर पहुंच गया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने कर्नाटक के फायर और इमरजेंसी सर्विसेज के डीजीपी के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवाओं के वहां पहुंचते ही पूरी बिल्डिंग खाली करा ली गई थी। डीजीपी ने बताया कि घटना घरेलू गैस सिलिंडर के लीक से होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें बिल्डिंग के बीच के हिस्से से तेज धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। वहीं एक महिला बिल्डिंग में फंसी दिखाई दे रही है। घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।