उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद के छाछापार गांव के बाहर रविवार की रात एक टाइल्स और हार्डवेयर की दुकान के मालिक की हत्या कर बदमाशों ने एक लाख रूपए लूट लिए। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी।
छाछापार गांव निवासी जगदीश चौधरी (68) पुत्र लखन की गांव के बाहर एक टाइल्स व हार्डवेयर की दुकान है। वह प्रत्येक दिन मकान पर खाना खाने के बाद सोने के लिए दुकान पर जाते थे। रविवार को भी रात में दुकान पर सोया था। रात में किसी समय बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया। धारदार हथियार से सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों पर हमला कर हत्या कर दी। दुकानदार की हत्या के बाद बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए। सुबह जब ग्रामीणों घटना देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी। जानकारी होने पर पहुंचे एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया।
मौके पर फोरेंसिक टीम के सदस्य संदीप सिंह, शिवम, वत्स ने क्लू जुटाने के लिए मौके से साक्ष्य उठाए। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों का रो-रो का बुरा हाल हो गया है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जगदीश के तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। स्थानीय लोगों इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।