कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब का चुनाव लड़ेगी और दोनों ही हमारे चेहरे होंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से यह बयान पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत के बयान के बाद आया है। हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। रावत के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगला पंजाब विधानसभा चुनाव चन्नी और सिद्धू दोनों के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और उन्होंने एक दलित मुख्यमंत्री का अपमान करने को लेकर भाजपा, अकाली दल, बसपा और आम आदमी पार्टी पर हमला किया। सूरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व से भी सवाल किया कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री के रूप में किसी दलित का नाम क्यों नहीं लिया।
सूरजेवाला ने कहा कि चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई यह कहता है कि कोई एक या दूसरा चेहरा होगा तो यह जानबूझकर या फिर इसे मीडिया द्वारा गलत व्याख्या किया जा रहा है।
सूरजेवाला ने हरीश रावत के बयान का गलत अर्थ निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं मीडिया में अपने सभी दोस्तों को बताना चाहता हूं, कृपया, आप भी युवा दलित नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जो भूमिका दी गई है, उससे आप नाराज न हों। स्वाभाविक है वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हमारा चेहरा होंगे।
सुरजेवाला ने कहा, “हम भाजपा, अकाली दल, बसपा और आप से दलितों का अपमान बंद करने और उनके बारे में झूठ फैलाने का आग्रह करते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, शिअद, आप और बसपा ने चन्नी की उम्मीदवारी पर ”अनजाने, बेशर्मी और अफसोस के साथ” हमला किया है।