किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को सीतापुर आकर महापंचायत करेंगे। यहां आयोजित जनसभा में मेधा पाटकर सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे। किसानों की बड़ी संख्या को लेकर पुलिस और प्रशासन ने एक दिन पहले से बंदोबस्त कर लिए हैं। पड़ोसी जनपदों से पुलिस रविवार देर शाम आ गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू का कहना है कि किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के अलावा मेधा पाटकर सहित कई अन्य को भी आना है। जनसभा में अन्य प्रदेशों के किसान भी होंगे। पीलीभीत, खीरी, बहराइच, हरदोई, बाराबंकी सहित आसपास जनपदों के आने वाले किसान ट्रैक्टर से आएंगे। इसको लेकर आरएमपी मैदान के बाहर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। आरएमपी कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाली महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसानों को जुटना है क्योंकि प्रदेश के मध्य क्षेत्र में आयोजित महापंचायत के बाद ही किसान जिलावार लोगों को हक हुकूक के लिए जागरूक भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऋचा सिंह, गुरपाल सिंह, उमेश पाण्डेय, शिवप्रकाश सिंह, कमल प्रीत सिंह, सतनाम सिंह, शमशेर सिंह आदि की देखरेख में महापंचायत होगी। उधर पुलिस और प्रशासन करीब दस हजार के करीब किसानों के जुटने की बात मान रही है। इसी को लेकर कार्यक्रम स्थल के करीब सुरक्षा बढ़ाई गई है। ऐसे में पड़ोसी जनपद खीरी और हरदोई से भी पुलिस बुलाई गई है। देर शाम कई थानों की पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। सीओ सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि कोविड नियमों के कारण कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी गई है। फिर जमा होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त कर लिए गए हैं। 17 थानों की पुलिस के अलावा पीएसी भी हमराह रहेगी।
हाईवे पर रहेगी सख्त नजर
सीतापुर जनपद की सीमा लखनऊ, बाराबंकी, खीरी और हरदोई को छूती हुई है। ऐसे में पड़ोसी जनपदों की सीमा और हाईवे खास अलर्ट में रहेंगे। एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि हाईवे सहित पड़ोसी जनपदों से जुड़ी सीमाओं पर पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात रहेगी।
170 स्वयंसेवक महापंचायत की देख रेख करेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू बताते हैं कि महापंचायत को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं। किसान मोर्चा की तरफ से 170 स्वयंसेवक भी रखे गए हैं। ये महापंचायत में आने वाले लोगों की मदद करेंगे। वाहनों का ध्यान भी रखेंगे।