थाना लोधा क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में पहले मारपीट हुई। उसके बार लाठी डंडों के साथ पथराव व फायरिंग हुई। सूचना पाते ही कई थानों की फोर्स मौके पर दौड़ पड़ी। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई हे। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गोंडा रोड स्थित गांव सदलपुर में पूर्व प्रधान सदानंद सिंह की गांव के ही अजय ठाकुर से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। अजय ठाकुर ने फोन कर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बुला लिया। देर रात सभी लोग ईको कार से गांव पहुंच गए।
इसी बीच ग्रामीणों ने कार सवारों को बदमाश मानते हुए घेराबंदी कर ली। इतना ही नहीं, कार में भी तोड़फोड़ कर डाली। इस बीच कार सवारों ने खुद को घिरता देख असलहों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे गांव में खलबली मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कार सवारों को खदेड़ डाला।
एक हमलावर को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। अजय के पक्ष से अजय की बेटी अंजली, गांधीपार्क के कमालपुर निवासी राजकुमार व देवराज व दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान सदानंद सिंह, शकुंतला पत्नी रवेंद्रपाल आदि घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं गांव में अहतियात पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उधर, लोधा थानाध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि दो पक्ष भिड़ गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।