दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख के शार्प शूटर गोविंद सिंह धापा उर्फ डैनी उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दक्षिणपुरी निवासी इस आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की मानें तो आरोपी की अंबेडकर नगर में हत्या व हत्या के प्रयास के दो मामलों में तलाश थी। सोनू के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और चार कारतूस मिले हैं।
क्राइम ब्रांच के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार के मुताबिक, हाशिम बाबा की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर शाहरुख दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली का सबसे बड़ा डॉन बनना चाहता था, इसलिए वह गिरोह के साथियों के साथ मिलकर इलाके में आतंक फैला रहा था।
शाहरुख ने इस साल मार्च में गोविंद उर्फ डैनी, अमन और पवन के साथ मिलकर दक्षिणपुरी में रवि गंगवाल गिरोह के अमित मद्रासी को कई गोलियां मारी थीं। हालांकि, घायल होने के बावजूद अमित मद्रासी मौके से भागने में कामयाब रहा था। इसके बाद इन्होंने रवि गंगवाल गैंग के कुणाल की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, 25 मई को जाफराबाद में कासिम की भी हत्या कर दी थी।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद उर्फ डैनी ओखला मंडी इलाके में आने वाला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने इंस्पेक्टर सुनील पर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। मूल रूप से नेपाल निवासी गोविंद 2014 में शाहरुख के संपर्क में आया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।