दिल्ली की उत्तर जिला पुलिस ने लाहौरी गेट स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर में हुई 60 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट के साढ़े 17 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी ने पत्नी के जरिए फर्म के कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर उसे लूट की साजिश का हिस्सा बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, कूचा घासीराम में शनिवार को गुजरात के कारोबारी की कोरियर कंपनी के दफ्तर में तीन कर्मचारी मौजूद थे। तभी तीन हथियारबंद बदमाश पहुंचे और 60 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए।
33 सदस्यीय टीम ने की जांच : लूट की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह की देखरेख में एसआई संदीप, एसआई रमाकांत और एसआई राकेश देसवाल के नेतृत्व में 33 सदस्यीय टीम गठित की गई।
वॉट्सऐप कॉल में अनियमितता से पकड़ा गया : हेड कॉन्स्टेबल अमित तेवतिया ने रविवार को फर्म के कर्मचारी परेश के मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि वह घटना से एक दिन पहले तक दर्जनों बार वॉट्सऐप कॉल करता था, लेकिन वारदात वाले दिन सिर्फ तीन चार कॉल थीं।
पूछताछ के बाद सभी पकड़े गए : शक के आधार पर पूछताछ करने पर परेश ने सारा राज खोल दिया। इसके बाद एसआई संदीप की टीम ने रविवार को परेश, सीमा, उसके पति अब्दुल शकूर और सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिका घूमने की योजना बना रहा था मुख्य आरोपी
पूछताछ में पता चला कि अब्दुल काबुल का रहने वाला है। उसने यहां आकर सीमा नाम की महिला से शादी कर ली थी। दोनों अमेरिका घूमने की योजना बना रहे थे। अब्दुल ने पत्नी के जरिए पड़ोस में रहने वाले कोरियर कंपनी के कर्मचारी परेश को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद वारदात करने के लिए राजी कर लिया। सीमा के बहनोई सलमान ने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सभी रुपये का बंटवारा कर फरार हो गए थे।