पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में कैशवैन से 26 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश राहुल कुमार उर्फ राहुल कापड़ को सीतामढ़ी पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया है। इनकेपास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टी व पांच जिंदा गोली बरामद किया गया है। पुलिस की दबिश के दौरान बदमाशों के कुछ साथी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बदमाशा सीतामढ़ी में बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में थे।
पकड़े गये बदमाशों में रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौक निवासी राहुल केअलावा पुनौरा थाना क्षेत्र केमधुबन का राजा सिंह और डुमरा नगर पंचायत वार्ड पांच का मनीष कुमार शामिल है। पटना के कैशवैन लूट में शामिल राहुल वारदात के बाद से फरार था। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर सुरेन्द्र चौक के पास सड़क किनारे पांच से अधिक बदमाशों के जुटने की सूचना मिली। वे किसी अपराध की साजिश रचने के लिए जुटे थे। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह बथनाहा थानाध्यक्ष सोनल कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इसमें तकनीकी शाखा के प्रभारी और उनकी टीम को भी शामिल किया। टीम ने सुरेन्द्र चौक पर नाकाबंदी कर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन बदमाशों को खदेड़कर दबोच लिया। विशेष टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा बथनाहा थाने के एसआई पंकज कुमार, श्याम बिहारी सिंह, तकनिकी शाखा के सुबोध कुमार, सिपाही गणेश शर्मा व बिट्टू निगम शामिल थे।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशेष टीम के हत्थे चढ़ा राहुल शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध पटना में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि 19 मार्च को पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में हुई कैशवैन से 26 लाख रुपये की लूट में वह शामिल था। घटना के बाद से वह सीतामढ़ी में रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पटना पुलिस को भी दी गई है।