गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर की पंचवटी कॉलोनी में बदमाशों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा के नेता दिनेश नागर को गोली मार दी। गोली दिनेश के पेट में लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सपा नेता दिनेश नागर पंचवटी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह पूर्व में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहनी में जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वह गुर्जर समाज के लोगों की समस्याओं को लेकर भी मुखर रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि परिजनों से हुई पूछताछ में पता चला है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह घर के पास किसी काम से निकले थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। गोली उनके पेट में लगी और जमीन पर गिर कर तड़पने लगे। बदमाश उन्हें मरा हुआ जानकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके पेट से गोली निकाल दी है। उम्मीद है कि वह जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लोनी बॉर्डर कोतवाल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सपा नेता दिनेश नागर के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल वह घटना स्थल की जानकारी नहीं दे सके हैं। उन्होंने घर के पास घटना होना बताया है, लेकिन मौके पर किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई जा रही है।