नशीली पदार्थों का कारोबार करना बड़हिया के कुछ लोगों को खूब भा रहा है। हाल यह है कि अब बड़हिया गांजा कारोबार का हब बनता दिख रहा है। रविवार की देर रात बड़हिया में एक बार फिर करीब दो करोड़ का गांजा बरामद किया गया है। इससे पहले भी लाखों का गांजा यहां बरामद हो चुका है। बड़हिया थानाक्षेत्र के जैतपुर (तिरासी) गांव से रविवार की देर रात गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई। गांजे की बरामदगी तीन अलग-अलग घरों से हुई है।
जैतपुर से जुड़े हैं तार
एसपी सुशील कुमार ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने बताया कि जैतपुर के कुख्यात गांजा तस्कर रौशन सिंह के द्वारा खेप मंगाने, तिरासी टोला में छुपाने तथा माल को अन्यत्र भेजे जाने की तैयारियों की सूचना पाकर तत्काल एक टीम गठित की गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई रंजन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, संजीत कुमार, राकेश कुमार तथा पीटीसी कृपाशंकर शुक्ला व टाइगर मोबाइल सिपाही राजू और प्रमोद कुमार के द्वारा देर रात तिरासी टोला स्थित तस्कर के विभिन्न ठिकानों पर सघन छापेमारी की गई। इस क्रम में जैतपुर के तिरासी निवासी व रौशन सिंह के सहयोगियों में शामिल पिन्टू महतो उर्फ बाघा, पाली महतो और प्रकाश महतो के घर से कुल 140 पैकेटों में बंद 11 क्विंटल और 580 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में पिंटू महतो को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की भनक मिलते ही रौशन सिंह भाग निकलने में सफल रहा।
दो करोड़ है जब्त गांजा की कीमत
सभी पैकेट बंद गांजे अलग-अलग घरों के विभिन्न कमरों के छज्जे पर तथा पशुचारा (भूसा) में छिपाकर रखे गए थे। गिरफ्तार शागिर्द से पूछताछ जारी है। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीम 2 करोड़ आंकी जा रही है। ज्ञात हो कि इस बड़ी बरामदगी से पूर्व भी इसी वर्ष 6 फरवरी को ट्रैक्टर का पीछा करते हुए एनएच 80 स्थित तहदिया के समीप से 15 क्विंटल से भी अधिक गांजे की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई थी। साथ ही बीते माह 12 अगस्त को भी जैतपुर से ही 41 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसमें कारोबारी दिलीप सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी।