दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में प्रहलादगढ़ी के पास महिला पर फायरिंग के मामले का इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने जानलेवा हमला करने के झूठे मामले में अपने पति और बेटे को फंसाने की साजिश रची थी। इसी के तहत उसने अपने प्रेमी विजय बैंसला और उसके दोस्त सुनील के जरिये एक शूटर को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि नंदग्राम की घूकना मार्केट में रहने वाली बेबी चौधरी मंगलवार की सुबह घर से साहिबाबाद मंडी जाने के लिए निकली थी। वह टेंपो में बैठकर जैसे ही प्रहलादगढ़ी कट के पास पहुंची, तभी एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली उसके बाएं कंधे पर लगी थी। सूचना मिलते ही इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बेबी चौधरी का अपने पति और बेटे से विवाद चल रहा था। पूर्व में बेटे ने मां व अन्य के खिलाफ हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में मां को जेल भी जाना पड़ा था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जमानत पर बाहर आने के बाद महिला ने अपने पति और बेटे को फंसाने के लिए अपने ऊपर जानलेवा हमला कराया था। इस मामले की जांच रही है।