राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के जहां 36 नए मामले आए हैं, वहीं 52 लोग िरकवर भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी की मरीज की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। इस महीने में अभी तक सिर्फ सात सितंबर को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 25,083 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले दिल्ली में 52,042 आरटी-पीसीआर और 24,841 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 76,883 जांच की गईं।
राजधानी में अब तक इस संक्रमण के 14,38,153 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14.12 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक्टिव केस घटकर 399 पर आ गए, जो गुरुवार को 415 थे।
वही, शुक्रवार को 105 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, आज कंटेनमेंट जोन की संख्या थोड़ी बढ़कर 100 हो गई है, जो गुरुवार को 99 थी। दिल्ली में गुरुवार को 36 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि बुधवार को 41 नए मामले दर्ज किए गए थे। दोनों दिन पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी रही।
गौरतलब है कि दिल्ली जब कोरोना महामारी की भीषण दूसरी लहर की चपेट में थी उस दौरान रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही थी। संक्रमण के मामले इस तेजी से बढ़े थे कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मारामारी रही।
दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे 28,395 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। 22 अप्रैल को यहां पॉजिटिविटी रेट 36.2 प्रतिशत पर पहुंच गया था। महामारी के कारण राजधानी में तीन मई को एक दिन में सबसे अधिक 448 लोगों की मौत हुई थी। मई के मध्य के आसपास मामलों में गिरावट आनी शुरू हुई और अब पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे है। राजधानी में पिछले 30 दिनों (25 जून से) में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,320 मामले सामने आए हैं जो औसतन प्रतिदिन 77 मामले हैं।