महाराष्ट्र के वानाडोंगरी में दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच अन्य छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि उन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के संक्रमित पांचों छात्रों में से चार छात्राएं और एक छात्र है।
सूत्रों ने बताया लड़कियां छात्रावास में हैं और उन्हें वानडोंगरी में उसी परिसर में कॉलेज के शालिनिताई मेघे अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (एसएमएचआरसी) में स्थानांतरित किया गया है। दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज (डीएमएमसी) ने एसएमएचआरसी में 100 छात्रों का कोरोना परीक्षण किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उनके 11 सहपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक 16 मेडिकल छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके है। नागपुर नगर निगम द्वारा उनके संस्थागत क्वारंटीन का निर्णय लिया गया है। सभी छात्र ठीक है और अधिकतर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले राउंड में पांच दिन के बाद डीएमएमसी सभी छात्रों का फिर से आरटीपीसीआर परीक्षण कर सकती है।