उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के गोविन्द बाज़ार में पैतृक सम्पति के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में आरोपितों पर पुलिस कार्रवाई न होने से लोगों का आक्रोश याकूब की मौत के बाद फूट पड़ा। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस चौकी पौली के सामने राम जानकी मार्ग पर शव रख सड़क को जाम कर दिया। आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की। दो घण्टे तक चले जाम में तमाम वाहन फंसे रहे। लोगों को परेशान होना पड़ा।
थाना क्षेत्र के गोविन्दगंज बाजार में 27 अगस्त को पैतृक सम्पति के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों में मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान मुजीबुर्रहमान व उसका साला याकूब पुत्र करमनबी निवासी पौली गम्भीर रूप से घायल हो गए। याकूब की हालत गम्भीर देख सीएचसी हैंसर के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत और बिगड़ने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां भी याकूब की हालत में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो निराश परिजन 2 सितम्बर को याकूब को लेकर घर चले आए। बुधवार की रात याकूब की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की। कोरम पूरा कर आरोपितों को छोड़ दिया गया। पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पौली के सामने शव रख राम जानकी मार्ग जाम कर दिया।
शव को हटाने के लिए कई बार पुलिस ने की कोशिश
जाम की सूचना पर मयफोर्स पहुंचे धनघटा थाना प्रभारी अनिल कुमार दूबे ने समझा-बुझाकर सड़क से शव हटवाने की कई बार कोशिश की। परिजन व ग्रामीण आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर डटे रहे। थाना प्रभारी ने परिजनों दो दिन के अन्दर आरोपितों पर विधिक कार्रवाई करते हुए गिफ्तार करने के आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
दो घण्टे आवगगमन रहा बाधित
परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बृहस्पतिवार को रामजानकी मार्ग को जाम कर देने से दो घण्टे आवागमन बाधित रहा। इससे काफी दूर-दूर तक दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। एंबुलेंस व अन्य दो पहिया वाहन रूट बदल कर गन्तव्य को रवाना हुए। दो घण्टे बाद जब जाम खुला तो लोगों ने राहत की सांस ली।