दिल्ली में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर दो लोगों ने चाकू मारकर इस बात पर हत्या कर दी कि उसने ई-रिक्शा में यात्रा कर रहे आरोपियों को शोर नहीं मचाने के लिए कहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मोहन गार्डन निवासी लव कुमार (21) और पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले दीपक (23) के रूप में हुई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को रणहौला पुलिस थाने में रात 11 बजकर 30 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आया जिसमें मुख्य गांधी चौक पर हत्या के संबंध में जानकारी मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति को खून में लथपथ पाया। उसे तत्काल डीडीयू अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उत्तराखंड के रुड़की का निवासी है और उसकी पहचान दलीप के रूप में हुई है। वह मोहन गार्डन के तिलक एंक्लेव के पार्ट-1 में रहता था। दलीप के सीने, कमर और जांघ पर चाकू के घाव हैं।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परविंदर सिंह ने बताया कि उत्तम नगर के जायसवाल वाटिका के एक गार्ड गोपाल इस मामले में चश्मदीद है और वह घटनास्थल के निकट एक आरोपी को पकड़ने में सफल रहा। आरोपी लव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त दीपक द्वारका में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद मोहन गार्डन आ रहे थे। वह जिस ई-रिक्शा में सवार थे, उसमें एक और व्यक्ति बैठा था जो उन्हें बार-बार शोर नहीं करने के लिए कह रहा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। गांधी चौक पर जब ये सभी उतरे तो इनके बीच बहस शुरू हो गई और आरोपी ने पीड़ित को चाकू मार दिया।
निकट के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।