राजधानी पटना के कंकड़बाग साईं मंदिर रोड में स्थित एक बिल्डिंग की तीन दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। एलजी के शोरूम, ग्रोसरी शोरूम और एक कैफे में चोरी की गयी। यह घटना बीते गुरुवार रात की हुई।
घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने कैफे में रखे चिकन लॉलीपॉप को खाया, कोल्ड् ड्रिंक पिये और निकल गये। एलजी शोरूम के किशन कुमार के मुताबिक काउंटर में रखे तीन लाख नकद, एक लैपटॉप, पांच एलईडी टीवी, तीन एसी, मोबाइल एसेसरीज व अन्य सामान की चोरी हुई है। शटर और ताले को काटकर यहां चोर घुसे थे। कुल आठ लाख के सामान चोरी गए हैं। वहीं ग्रॉसरी फॉर यू के मैनेजर गोलू कुमार ने बताया कि उनके काउंटर में रखे 45 हजार नकद रुपये को चोरों ने उड़ा लिया।
वहीं, कई सामान को भी चोर अपने साथ ले गये। यहां भी शटर और ताला काटकर चोरी की गयी। इसके बाद चोरों का गैंग ग्राउंड फ्लोर स्थित कैफे में घुसा। यहां रखे चिकेन लॉलीपॉप और कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चोरों ने काउंटर में रखे पांच हजार नकद रुपये निकाल लिये। चोरी की घटनाओं के बाद पीड़ितों ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। सुबह दुकान पहुंचे तो देखा ताला टूटा है
बिल्डिंग में सबसे पहले गुरुवार की सुबह नौ बजे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम मालिक किशन कुमार पहुंचे। उनका शोरूम पहले तल्ले पर है। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शोरूम का ताला टूटा देखा। शटर भी टूटा था। अंदर जाने पर सारे सामान बिखरे पड़े थे। कई सामान गायब थे। शक होने पर वे दौड़कर दूसरे तल्ले पर गये तो ग्रॉसरी दुकान के टूटू ताले पर नजर पड़ी। फिर ग्राउंड फ्लोर की ओर जाने पर पता चला कि कैफे में भी चोरी हुई है। इसके बाद उन्होंने सभी दुकानदारों को घटना की खबर दी।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गये चोर
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गये ताकि पुलिस के हाथ कोई सुराग न लग सके।
प्रोफेशनल गैंग ने दिया घटना को अंजाम
जिस तरीके से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उससे यह साफ है कि उनका गैंग प्रोफेशल था। चोर किसी बड़ी गाड़ी पर आये थे। इतने एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को उसी पर लादकर वे ले गये। अपराधियों को पता था कि उनकी तस्वीर भी रिकॉर्ड हो सकती है लिहाजा वे डीवीआर भी अपने साथ ले गये। अमूमन इस तरीके से घटनाओं को कोई प्रोफेशनल गैंग ही अंजाम देता है।