दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपराधियों ओर नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के पास से पांच पिस्तौल, 200 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी राम किशन सिंह उर्फ मास्टर बिहार में भोजपुर का रहने वाला है। उसे हथियारों की तस्करी करने और उन्हें बिहार, दिल्ली एवं एनसीआर में अपराधियों तथा ओडिशा एवं महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली में नक्सलियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली-एनसीआर में अब तक किन-किन अपराधियों को हथियार सप्लाई कर चुका है। अभी किन्हें देने वाला था।
मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति के पास से कारतूस बरामद
वहीं, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली मेट्रो के नांगलोई स्टेशन पर 24 वर्षीय एक व्यक्ति को सामान में कारतूस ले जाने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक व्यक्ति के सामान में नौ एमएम कैलिबर का कारतूस बरामद किया गया।
व्यक्ति सामान में कारतूस रखने का कोई जायज कारण नहीं बता सका, जिस पर सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि सीआईएसएफ को राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षित और आतंकवाद विरोधी कवच प्रदान करने का काम सौंपा गया है।