सहसपुर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस स्कूटर चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस चोरी के तीन अन्य वाहन बरामद किये हैं। आरोपियों को चोरी के वाहनों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
शुक्रवार 27 अगस्त बबली पत्नी दिनेश सोनियां बस्ती हरबर्टपुर ने धर्मावाला चौकी पुलिस को तहरीर दी की 24 अगस्त को उसका बेटा अपने स्कूटर से जीआई हरबर्टपुर गया था। कालेज से छुट्टी के बाद जब लौटा तो स्कूटर गायब मिला। बबली की तहरीर पर धर्मावाला पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में निकली।
इस दौरान पुलिस ने हरबर्टपुर व धर्मावाला, देहरादून रोड, विकासनगर रोड आदि क्षेत्रों करीब पैंतीस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही जेल से छूटे वाहन चोरी गिरोह के लोगों की तलाश व पूछताछ की। शनिवार देर रात को पुलिस ने मेदनीपुर चौराहे पर दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो लोगों को एक स्कूटर पर पकड़ लिया।
आरोपियों की तलाशी लेने पर वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस दोनों को स्कूटर के साथ चौकी ले आयी। जहां पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों के पास से चोरी के दो अन्य स्कूटर व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बबली के बेटे के स्कूटर सहित आरोपियों के कब्जे से चोरी कुल चार वाहन बरामद कर विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी जस्सोवाला सहसपुर व फैज़ान पुत्र शौकत निवासी खुशालपुर सहसपुर को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, कांस्टेबल त्रेपन, युवराज, अमित व संदीप शामिल रहे।
दून से भी चोरी की गाड़ियां
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के तीन वाहन देहरादून शहर क्षेत्र से व एक वाहन हरबर्टपुर से चुराया है। बताया कि वे नशे के आदि हैं। अपनी जरुरतों को पूरा कर चोरी के वाहनों को औने पौने दामों पर बेचते हैं। ग्राहक न मिलने पर वाहनों को जंगल में सुरक्षित छुपाया है। थानाध्यक्ष गहलावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सहसपुर थाने में एनडीपीएस को मुकदमा भी पहले से दर्ज है।