यूपी के इटावा में बारिश अब लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। नदी-नालों में उफान के कारण असमय ही लोगों को बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस, एंबुलेंस समेत कई वाहन अंडर ब्रिज में पानी के बीच फंस गए। वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान फंसी एंबुलेंस में लेटी गर्भवती महिला की सांसें अटक गईं। आनन-फानन रेस्क्यू कर उसे निकालकर दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब मैनपुरी अंडरपास में भारी बरसात के दौरान इस तरह से वाहन फंसे हो, इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते मैनपुरी अंडरपास पर पानी भर गया। इस दौरान आगरा फोर्ट की बस अंडरपास के बीच में फंस गई। इसके पीछे से एक गर्भवती को अस्पताल जे जा रही एंबुलेंस भी पानी में फंसकर बंद हो गई।
मूसलाधार बारिश का क्रम जारी रहा और अंडरपास पर पानी बढ़ता ही जा रहा था। यह देख एंबुलेंस में गर्भवती महिला के साथ उसके परिवारीजन और बस में बैठीं करीब 40 मुसाफिरों की सांसें अटक गईं। पीछे करीब एक दर्जन वाहन भी करीब चार फीट पानी से भरे अंडरपास में फंस गए। हाहाकार जैसे हालात बन गए। सूचना पर प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और नगर पालिका की जेसीबी और क्रेनें भेजी गईं। उधर, आनन-फानन सिविल लाइन में पुलिस द्वारा दोनों तरफ बैरियर लगाकर यातायात को रोक ताकि वाहन आगे न जा सकें, लेकिन लोग नहीं माने और मुश्किल में फंस गए।
सबसे पहले एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाकर उसे पीछे लाया गया और गर्भवती महिला को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उधर, करीब एक घंटे से फंसी बस के मुसाफिरों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। जेसीबी की मदद से पीछे अंडर ब्रिज में पानी भरने से एक घंटे तक आगरा फोर्ट डिपो की बस भी उसमें फंसी रही। बताया जा रहा है कि बस में 30 सवारियां मौजूद थी। मौके पर पहुंची पालिका के जेसीबी के जरिए रोडवेज बस को भी पीछे लाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।