उत्तर प्रदेश की पर्यटन नगरी आगरा में एक महिला सिपाही इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट कर अचानक चर्चा में आ गई है। इस सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद मामला इतना बढ़ा कि आगरा के एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिया है।
वायरल वीडियो में आगरा की कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा रंगबाजी में यूपी की तुलना पंजाब और हरियाणा से करती दिख रही हैं। वीडियो में प्रियंका यूनिफॉर्म पहनी हुई हैं और हाथ में रिवॉल्वर लहरा रही हैं। जिस ऑडियो पर वह एक्टिंग कर रही हैं उसमें कहा जा रहा है हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश। रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं। 22 सेकेंड के इस वीडियो में वह पूरे समय रिवॉल्वर दिखाते हुए नज़र आती हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। लोग बावर्दी सिपाही को वीडियो में एक्टिंग करते और उत्तर प्रदेश की गलत छवि पेश करते देखकर हैरान थे। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी मिली। इसके बाद एसएसपी आगरा ने वीडियो में कथित तौर पर दिख रहीं महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।