हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि नूंह के दो निवासियों को कथित तौर पर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विज ने यहां एक बयान में कहा कि पुलिस ने नूंह में दर्ज जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी अबू बकर और उसके साथी सहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है।
विज ने बताया कि 21 अगस्त को एक व्यक्ति ने रोजका मेव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि अबू बकर ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। इसी तरह 22 अगस्त को एक अन्य व्यक्ति ने भी नूंह के थाना सिटी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि अबू बकर और उसके साथियों ने उसका भी जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों को अब एसटीएफ को स्थानांतरित कर दिया गया है, जो इन मामलों की गहन जांच करेगा।