लखनऊ में विधानसभा के सामने एक युवक ने मंगलवार को आत्मदाह की कोशिश की। मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। युवक की पहचान ठाकुरगंज के नरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। उसने खाद्य रसद विभाग पर एक करोड़ से ज्यादा का गबन करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों के अनुसार युवक के आरोपों की जांच की जा रही है।
नरेंद्र मंगलवार की सुबह विधानसभा के सामने पहुंचा और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर लगाने की कोशिश करने लगा। विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो तत्काल दौड़कर उसे दबोच लिया। पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़कर अपनी गाडी़ में बैठा लिया।
नरेंद्र ने खाद्य और रशद विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर 1 करोड़ 25 लाख 83 रुपये का गबन किया गया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है।
सरकार की ओर से गरीबों को दिये जा रहे राशन का टेंडर नरेंद्र की पत्नी के नाम पर है। नरेंद्र ने आरोप लगाया कि उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं। नरेंद्र ने कहा कि खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यस बैंक में एकाउंट खोलकर पैसे निकाले जा रहे हैं। उसने कहा कि आरएफसी नरेंद्र मिश्रा, डिप्टी आरएओ आदित्य सिंह व एक अन्य अधिकारियों ने मिलकर पैसा निकाला है। नरेंद्र ने तालकटोरा इंस्पेक्टर संजय राय पर भी खाद्य-रसद विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि इंपेक्टर ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।