नई दिल्ली के गीता कॉलोनी में शनिवार शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने कार से टक्कर लगने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और 14 लाख रुपये ले उड़े। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 51 वर्षीय मेहताब परिवार के साथ गाजियाबाद के राइटगंज में रहते हैं। वह साहिबाबाद स्थित नवीन फल और सब्जी मंडी में एक दुकान पर मुनीम का काम करते हैं। शनिवार शाम को दुकान मालिक ने उन्हें चांदनी चौक से रुपये लाने के लिए कार से भेजा। मेहताब के साथ कार चालक रोकेंद्र भी था। शाम छह बजे दोनों चांदनी चौक से 14 लाख रुपये लेकर साहिबाबाद लौटने लगे। गीता कॉलोनी में पुश्ता रोड पर स्कूटी सवार युवक ने उनकी कार पर हाथ मारा तो उन्होंने गाड़ी रोककर कारण पूछा। इस पर स्कूटी सवार युवकों बताया कि पीछे आपकी कार से एक व्यक्ति को टक्कर लग गई है। इसके बाद स्कूटी सवार आगे बढ़ गए। तभी पीछे से एक और स्कूटी सवार युवक आया। उसने बोला कि इंसानियत के नाते तो जाकर उस घायल व्यक्ति को देख लो। मेहताब कार से उतरकर पीछे देखने चले गए।
करीब 70 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में बैठा हुआ था। उसके पैर पर चोट के निशान थे। तभी पीछे से चालक राकेंद्र भी पहुंच गया। मेहताब ने रोकेंद्र से कार छोड़कर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूटी सवार युवकों ने बोला कि आप बुला रहे हैं। शक होने पर दोनों कार के पास पहुंचे तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा रुपये वाला बैग नहीं था। उन्होंने आसपास स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की, मगर वह नहीं मिले। मेहताब की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।