भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैैसला लिया है। बारिश की वजह से मैच को एक बार फिर से रोकना पड़ा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए हैं। भारत का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 50 रन के करीब है।
ALL LIVE UPDATES:
5:39 PM: बारिश की वजह से लंच जल्दी ले लिया है। बारिश रुक गई है और कवर हटा दिए गए हैं।
5:24 PM: , बारिश के चलते मैच फिर से रोकना पड़ा है। भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ठोस शुरुआत दिलाई है। भारत ने बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं।
4:55 PM: 14 ओवर के बाद भारत का पहली पारी में स्कोर 22/0, रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड को कोई चांस नहीं दे रहे हैं।
4:36 PM: रोहित शर्मा और केएल राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 9 ओवर के बाद भारत का पहली पारी में स्कोर 8/0, रोहित शर्मा 5 और केएल राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:20 PM: 5 ओवर के बाद भारत का पहली पारी में स्कोर 6/0, रोहित शर्मा 5 और केएल राहुल एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:00 PM: भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए हैं। जेम्स एंडरसन पहला ओवर डाल रहे हैं।
3:28 PM: इंग्लैंड का प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
3:27 PM: भारत का प्लेइंग इलेवन
भारत का प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज
3:10 PM: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बारिश शुरू होने से पहले टीम के साथ वार्मअप और गेंदबाजी करते हुए देखा गया।
3:08 PM: टॉस 3.20 मिनट पर होगा। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है।
3:00 PM : बारिश की वजह से टॉस देर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है।