परिवहन सेक्टर से जुड़े ड्राइवर-कंडक्टर और क्लीनर को जल्द ही कोविड-19 के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता मिलने लगेगी। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने सभी आरटीओ से सार्वजनिक यात्री वाहन, कांट्रेक्ट कैरिज बस, टैक्सी, मैक्सी कैब, आटो रिक्शा, विक्रम और ई रिक्शा के ड्राइवर-कंडक्टर और क्लीनर का ब्योरा तलब किया है। यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया गया है। इनकी संख्या एक लाख तीन हजार 235 के करीब है। इनका बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड और अन्य सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों का ब्योरा मांगा गया है।
सरकार ने कोविड 19 महामारी की वजह से प्रभावित परिवहन सेक्टर के एक लाख से ज्यादा कार्मिकों को दो-दो हजार रुपये महीने की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है। यह सहायता लगातार छह महीने तक दी जाएगी। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुन्दर सिंह पंवार ने सरकार का आभार जताया है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वाहन चालकों का दो साल का टैक्स माफ करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि बैंकों से कर्ज लेकर वाहन खरीदने वाले सभी लोग काफी मुश्किल में पड़े हैं। बैंक बकाया वसूली के लिए काफी परेशान कर रहे हैं।