साहिबाबाद थानाक्षेत्र के श्याम एंक्लेव में मंगलवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी। आरोपी की बहन की फोटो को मोबाइल से हटाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम एंक्लेव स्थित अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर सूरज शुक्ला ने वृंदावन गार्डन निवासी अपने दोस्त रंजन झा (22) को मंगलवार रात बुलाया था। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच फोटो को डिलीट करने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें सूरज ने रंजन से फोटो हटाने को कहा था।
हालांकि सूरज के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान विवाद बढ़ने के बाद सूरज ने चाकू से रंजन के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद रंजन की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर रंजन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
बहन की फोटो हटाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन की फोटो मोबाइल से हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि घटना से पहले कोई शिकायत नहीं आई थी। इस दौरान रंजन के पिता केदार नाथ झा की शिकायत पर पुलिस ने मामले में हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज की है।
ट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दोनों के बीच मोबाइल में एक फोटो डिलीट करने को लेकर विवाद हुआ था।’