अफगानिस्तान में तालिबान लगातार आक्रमक हो रहा है। टोलो न्यूज़ ने उरुजगन गवर्नर मोहम्मद उमर शिरजाद के हवाले से बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रसिद्ध कवि और इतिहासकार अब्दुल्ला आतिफी की हत्या कर दी है। अब्दुल्ला की हत्या 4 अगस्त को उरुजगन प्रदेश के चोरा जिले में उनके घर के बाहर कर दी गई है। तालिबान ने अब तक इस मसले पर कोई भी बयान नहीं दिया है।
तालिबान ने हाल ही में मशहूर कॉमेडियन की हत्या की थी
तालिबान की हिंसक नीति अफगानिस्तान के जाने-माने लोगों को भी नहीं छोड़ रही है। पिछले ही हफ्ते तालिबान ने मशहूर अफगान कॉमेडियन की हत्या कर दी थी। तालिबान ने 22 जुलाई को कॉमेडियन नज़र मोहम्मद उर्फ़ खाशा ज़्वान को घर से बाहर निकालकर मार डाला था।
UNSC में अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा
अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही तालिबान हमले कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से तालिबान के हमलों में तेजी देखी जा रही है। तालिबान अब अफगान सुरक्षा बलों के साथ ही आम लोगों को भी निशाना बना रहा है। तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई प्रमुख जिलों पर कब्जा कर लिया है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा हिंसा में बढ़ोतरी पर चर्चा करने के लिए भारत की अध्यक्षता में यूनाइटेड नेशंस सिक्यूरिटी काउंसिल की 6 अगस्त को बैठक होने वाली है।