दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला काफी गर्मा रहा है। पीड़ित परिवार से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। परिवार दरिंदों के लिए फांसी की सजा मांग रहा है। इसी बीच दक्षिण-पश्चिम डीसीपी इंगित प्रताप सिंह का कहना है कि दरिंदों ने आधे से ज्यादा शव को जला दिया था। इसी वजह से मौत की असल वजह पता नहीं चल पाई है।
डीसीपी दक्षिण-पश्चिम ने कहा, ‘कल पीड़िता के शरीर के बचे हुए हिस्सों का पोस्टमॉर्टम किया गया। अनौपचारिक रूप से डॉक्टरों के बोर्ड का कहना है कि वे मौत के कारणों के बारे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं। हम जल्द ही अंतिम संस्कार के लिए शव को परिवारवालों को सौंप देंगे।’
डीसीपी ने आगे कहा, ‘हमने मुख्य आरोपी के घर से साक्ष्य और आरोपी के शरीर से सभी बायोलॉजिकल सबूत इकट्ठे किए हैं। एफएसएल टीम ने वाटर कूलर का भी परीक्षण किया है। रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम आरोपियों की रिमांड मांगेंगे।’
क्या है पूरा मामला
दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर मंगलवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना रविवार रात ओल्ड नंगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से लिए सैंपल लिए थे। मां का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों का कहना है कि नाबालिग की मौत करंट लगने से हुई है।