हरियाणा में सिरसा के गांव दादू के ग्रामीणों ने रविवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल का सामाजिक बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बलजीत सिंह दादूवाल भाजपा नेताओं को गांव में बुलाकर गांव का भाईचारा खराब कर रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के इस गांव में आगमन को लेकर किसानों ने विरोध दर्ज करवाया था, जिसके बाद लगभग पांच सौ लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में कालांवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गांव दादू के लोग भी शामिल हैं।
शहीद बाबा दीप सिंह युवा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष जगदेव सिंह ने बताया कि रविवार को कालांवाली पुलिस थाने में दर्ज हुए मुकदमे के बाद सोमवार को गांव दादू में समूचे ग्रामीणों ने एक सांझा बैठक का आयोजन किया, जिसमें चार पूर्व सरपंच दलीप सिंह, जगरूप सिंह, दर्शन सिंह व करतार सिंह के अलावा गांव के मौजिज लोगों ने शिरकत की।
बैठक में बताया गया कि किसान आंदोलन के चलते बलजीत सिंह दादूवाल को कई बार गांव में भाजपा-जजपा नेताओं को बुलाने से रोका गया, लेकिन वह नहीं माने। इस बैठक में रविवार को हुए घटनाक्रम पर खुलकर चर्चा करने के बाद ग्रामीणों ने दादूवाल का सामाजिक बहिष्कार करते हुए उनके गुरुद्वारे गुरु ग्रंथ सहिब गुरुद्वारा दादू में रविवार से ही दूध, पानी व अन्य सामान भेजना बंद कर दिया। इसी के साथ इस गुरुद्वारा के किसी पाठी द्वारा गांव में किसी के घर सामाजिक आयोजन पर पाठ न करवाने का भी फैसला लिया गया। ग्रामीणों द्वारा इस बहिष्कार को लेकर बाकायदा एक प्रस्ताव पारित भी किया गया।
दूसरी ओर दादूवाल ने बताया कि कुछ लोग अकाली दल (बादल) से जुड़े हैं, जो उनका पिछले 25 सालों से विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में नशा तस्कर व डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए लोग भी हैं। ये लोग पहले भी हमारे गुरू घर नहीं आते थे। जो लोग हमारे गुरुद्वारे में आस्था रखते हैं व मुझसे प्रेम करते हैं वे अवश्य आएंगे।