मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर शिवसैनिकों की ओर से अडानी ग्रुप के नाम वाला बोर्ड हटाने का मामला सामने आया है। अडानी एयरपोर्ट लिखे बोर्ड को हटाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दरअसल मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी एयरपोर्ट किए जाने को लेकर शिवसेना ऐतराज जताती रही है। इसी साल जुलाई में अडानी एयरपोर्ट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम संभाला है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम जीवीके ग्रुप के पास था। अडानी ग्रुप की मुंबई एयरपोर्ट में 74 फीसदी की हिस्सेदारी है।
इसमें से 50.5 फीसदी की हिस्सेदारी उसने जीवीके ग्रुप से खरीदी है, जबकि 23.5 फीसदी हिस्सेदारी उसने अन्य छोटे पार्टनर्स से ली है। इनमें एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका और बिडवेस्ट ग्रुप शामिल है।