टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए भारतीय मेंस और विमेंस हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने रविवार को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया, जहां उनका मुकाबला अब बेल्जियम से होगा। मेंस हॉकी टीम को बधाई देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो ट्वीट किया, उस पर काफी बवाल मच गया है। दरअसल कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए क्वार्टर फाइनल में हुए तीनों गोल पंजाब के खिलाड़ियों ने किए। यह बात फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई और इस ट्वीट के लिए कैप्टन अमरिंदर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैन्स ने इस ट्वीट फिल्म ‘चक दे इंडिया!’ के उस डायलॉग से भी जोड़ा है, जहां शाहरुख खान कहते हैं, मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं, ना दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया।
कैप्टन अमरिंदर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और 41 सालों पहली बार टॉप-4 में शामिल हुई। यह जानकर अच्छा लगा कि तीन गोल जो किए गए वह पंजाब के खिलाड़ियों ने किए दिलप्रीत सिंह, गुर्जांत सिंह और हार्दिक सिंह। बधाई, गो फॉर गोल्ड।’
कैप्टन अमरिंदर के इस ट्वीट पर फैन्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह जी आपको शर्म आनी चाहिए। यह भारतीय हॉकी टीम है, ना कि कोई स्टेट टीम। हम सभी पंजाब से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यहां सिर्फ भारत है।’
कुछ इस तरह फैन्स ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को किया है ट्रोल-
भारतीय मेंस हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए 41 साल में पहला ओलंपिक मेडल सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारतीय मेंस टीम ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल सहित 11 मेडल जीत चुकी है। भारत ने अपने आठ गोल्ड मेडल में से आखिरी मेडल 1980 मॉस्को ओलंपिक में जीता था, लेकिन उन खेलों के दौरान सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हुआ था क्योंकि सिर्फ छह टीमों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था।