तालिबानी लड़ाकों को आतंकवादी की बजाय उन्हें आम नागरिक बताने वाले पाकिस्तान को अब दुनिया एक्सपोज कर रही है। कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की ऐसी ही एक ट्विटर पोस्ट पर पाकिस्तान बिफर गया है। क्रिस एलेक्जेंडर ने तालिबानी लड़ाकों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सीमा रेखा के पास दिख रहे हैं। उस तस्वीर को शेयर करते हुए एलेक्जेंडर ने लिखा है, ‘तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान से अफगानिस्तान की सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। क्या अब भी कोई इस बात से इनकार कर सकता है कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर और वॉर क्राइम को अफगानिस्तान में बढ़ावा दे रहा है।’
अब पाकिस्तान ने उन पर बिफरते हुए बयान जारी कर कहा है कि हम उनके स्टेटमेंट की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका बयान यह बताता है कि उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है। वे अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, ‘हम कनाडा के मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की अवांछित टिप्पणी की निंदा करते हैं, जिससे एक भ्रम पैदा होता है। अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर गलत राय कायम होती है। इस तरह के बयान बताते हैं कि उन्हें मुद्दे की कतई समझ नहीं है और वह जमीनी तथ्यों से भी अनजान हैं।’
यही नहीं पाकिस्तान एलेक्जेंडर के इस बयान पर ऐसा बिफरा है कि कनाडा सरकार से भी इस मुद्दे को उठाया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमने इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाया है। हमने कनाडा सरकार से कहा है कि वह कदम उठाए कि इस तरह के मोटिवेटिड और गलत कैंपेन चलाने वाले बयानों पर रोक लग सके।’ यही नहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब दुनिया ने अफगानिस्तान को लेकर इमरान खान के बयानों को समझा है। अब उनकी बातों की सराहना की जा रही है, जिन्हें वह लंबे समय से दोहराते रहे हैं।