बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया सीओ पंकज कुमार को भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत सीओ ने गुरुवार को डीएम व एसएसपी से की। धमकी से संबंधित ऑडियो भी दिया जो वायरल हो रहा है। मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए सरैया थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीओ ने बताया कि 27 जुलाई की शाम 6 बजे विधायक के भाई मनोज कुमार सिंह ने उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। उनके द्वारा बराबर नियम के विरुद्ध काम करने का दबाव दिया जाता है और नियम विरुद्ध काम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
सीओ ने बताया कि मैं प्रखंड परिसर में ही रहता हूं, जिससे मेरी जान को खतरा है। मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। धमकी के बाद मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं और असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। इस परिस्थिति व माहौल में सुचारू रूप से सरकारी कार्य को निपटाने में कठिनाई हो रही है। सीओ ने वरीय अधिकारियों से सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की है।
उधर, सरैया थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सीओ की ओर से आवेदन मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस बावत पूछे जाने पर विधायक अशोक कुमार सिंह के प्रतिनिधि सर्वेश पटेल ने बताया कि मोबाइल के ऑडियो की जांच होनी चाहिए। इसके साथ मोबाइल की भी जांच होनी चाहिए। इससे सब कुछ साफ हो जाएगा। विधायक के भाई मनोज कुमार सिंह का ऑडियो नहीं है। इस ऑडियो का उनसे दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है।
सरैया सीओ ने पारू विधायक के भाई के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें अमर्यादित शब्दों का प्रयोग व धमकी देने का आरोप लगाया। मेरे स्तर से भी जांच कराई जा रही है। सीओ को सरैया थाना में एफआईआर कराने को कहा गया है।
-प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर