The Foreign Correspondents’ Club of China ने एक बयान जारी कर कहा है कि झिनगांजोऊ में पत्रकारों को कुछ नाराज स्थानियों ने घेर कर पकड़ लिया। जबकि कई पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। झिनगांजोऊ में रिपोर्टिंग कर रहे न्यूज एजेंसी ‘AFP’ के पत्रकारों से जबरन फुटेज डिलीट करवाया गया। ये पत्रकार एक ट्रैफिक टनल की रिपोर्टिंग कर रहे थे।
बीबीसी के साथ चीन का टकराव उस वक्त शुरू हुआ जब बीबीसी संवाददाता रॉबिन ब्रांट की एक रिपोर्ट में बाढ़ के बीच एक ट्रेन के डिब्बे में एक दर्जन लोगों की मौत के बाद सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया गया था। इसके बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर बीबीसी संवाददाता के खिलाफ कई नफरत भरे पोस्ट किये गये थे।
आपको बता दें कि हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेनान में मूसलाधार बारिश के कारण आपदा का संकट गहराता जा रहा है। वहीं, इस बीच चीनी लोग विदेशी पत्रकारों को अपना काम करने से रोक रहे हैं। चीनी राज्य-मीडिया द्वारा चीनी शहरों में बाढ़ की कवरेज के लिए विदेशी मीडिया पर निशाना साधने के बाद, वहां के नागरिकों ने हेनान प्रांत में सड़कों पर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स के संवाददाताओं को परेशान किया।