दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम साथ में काम कर रहे मजदूरों ने अपने साथी मजदूर की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। मजदूर के ऊपर साइकिल चोरी का आरोप लगाया गया था। मृत मजदूर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित इंदिरा गांधी चौक के पास के रहने वाले नरेंद्र नाथ झा के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार झा के रूप में की गयी है।
घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई खेलानंद झा ने लहेरियासराय थाने की पुलिस को बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस घटना के बारे में सोमवार की देर शाम आठ बजे लहेरियासराय थाने की पुलिस से सूचना मिली। इसके बाद वे पौने नौ बजे डीएमसीएच पहुंचे तो उनके चचेरे भाई राहुल की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जब घटना के बारे में अपने स्तर से जानकारी ली तो पता चला कि बलभद्रपुर स्थित एक चिकित्सक का मकान बनाने के लिए राहुल को ले जाया गया था। दोपहर में वहां काम कर रहे एक मजदूर की साइकिल चोरी हो गई। ठेकेदार के अलावा अन्य मजदूरों ने उनके भाई पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। उनके भाई से दोपहर से ही चार-पांच घंटे तक साइकिल के बारे में पूछताछ की गयी। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। इसी से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।
इधर, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी पंकज कुमार सिन्हा, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारीसराय निवासी दिनेश कुमार साह व सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौली निवासी भूषण ठाकुर बताये जाते हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।