मोरिस गैराजेज (MG) ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी MG One को पेश करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर जारी किया है। इस एसयूवी को आगामी 30 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि MG One एक नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसके डिजाइन, तकनीक और फीचर्स को बेहतर ढंग से बनाया गया है।
कंपनी ने इस एसयूवी को एग्रेसिव और स्पोर्टी डिजाइन दिया है। इसके टीजर इमेज को देखने से पता चलता है कि इसके फ्रंट में शार्प हेडलैंप के साथ बोनट पर क्रीज लाइंस और L-शेप दिया गया है। इसे एक कूपे जैसा डिज़ाइन दिया गया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। इसके अलावा चारो तरफ क्लैडिंग, लो-डोर्स और स्पोर्टी ड्यूल-टोन व्हील इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
mg one suv
MG ने अपनी आने वाली ग्लोबल एसयूवी के तकनीक से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है। जिसके अनुसार इसे नए सिग्मा मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। कंपनी ने इसे ‘ऑल-इन-वन’ आर्किटेक्चर कहा है, जो भविष्य में कई अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक्टिव डिजिटल इकोसिस्टम, हार्डकोर सॉफ्टवेयर टेकनोलॉजी जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया है। इससे ये साफ है कि ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में एडवांस तकनीक से लैस होगी।
हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस एसयूवी में किस तरह का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें MG ZS के इंजन का प्रयोग कर सकती है। वहीं भारतीय बाजार में इसे पेश करने के बारे में भी अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इंडियन मार्केट को लेकर कंपनी जिस तरह से संजीदा है उसे देखकर माना जा सकता है कि इसे यहां के मार्केट में भी पेश किया जाएगा।