टीम इंडिया को वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से वरुण लगातार चर्चा में हैं। युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए आईपीएल 2020 में वरुण ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हैं। वरुण को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि वरुण में एक्स फैक्टर है।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा, ‘पहले तो मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका मिला, क्योंकि इससे पहले दो बार वह टीम में चुने जा चुके थे, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने के चलते स्क्वायड का हिस्सा नहीं बन सके। मुझे लगता है कि उनकी रहस्यमयी गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा होती है। मैं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों से बात कर रहा था और सभी उनकी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित थे। वह मैच के अलग-अलग हिस्सों में जिस कंसिस्टेंसी से गेंदबाजी करते हैं, उससे सभी प्रभावित थे।’
लक्ष्मण ने आगे कहा, ‘वह नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, फिर वह बीच में आकर विकेट चटका सकते हैं, जब भी कप्तान या टीम चाहती है कि किसी साझेदारी को तोड़ा जाए, वह ऐसा कर सकते हैं, इसका मतलब उनके अंदर एक्स फैक्टर है। हम बस चाहते हैं कि उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्सपोजर मिले, और ऐसा तभी हो सकता है जब उनको मैच खिलाए जाएं। तो मुझे लगता है कि वह इस मौके को भुनाने के इंतजार में थे, लेकिन एक बात जो हमने सालों से देखी है कि यह सुनिश्चित करना होगा कि उनको खेलने का मौका मिले। एक मैच से चमत्कार की उम्मीद मत करिए। यह बहुत जरूरी है कि आप एक खिलाड़ी में विश्वास दिखाएं और उसको लेकर धैर्य बरतें।’
वरुण को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन तब वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में वह फिटनेस के चलते टीम में चुने जाने के बाद बाहर हो गए थे। वरुण ने अपने डेब्यू मैच में चार ओवर में 28 रन खर्चकर एक विकेट लिया। वरुण ने कप्तान दसुन शनाका को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।