भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से वनडे में अपना डेब्यू किया। उनके साथ साथ ईशान किशन ने भी इस मैच से वनडे में अपना डेब्यू करते हुए 42 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेली। यादव ने कप्तान शिखर धवन के साथ खेलते हुए 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को सात विकेट से जीत दिला दी। टीम में फिनिशर की रोल के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे वह पिछले दो साल से कर रहे हैं और नेट्स पर वह इसी की तैयारी करते हैं।
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज यादव ने ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘ इसका पूरा आनंद लिया (एक फिनिशर की भूमिका निभाने पर)। मैं पिछले दो साल से यही काम कर रहा हूं और मैंने बस उसी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश की जैसे कि मैं नेट्स पर करता हूं। मुझे लगता है कि इस खेल के जुनून ने मुझे आगे बढ़ाया।’
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से अपना टी20 डेब्यू किया था। वनडे में अपने डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ मेरे पिताजी मुझसे कहते थे कि संयम रखो और मौका मिलेगा। उस कैप को हासिल करना भावनात्मक था, लेकिन मैं निराश था कि कोविड के कारण परिवार यहां नहीं था।’
यह दिलचस्प है कि मुंबई का यह बल्लेबाज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके पास 24 फर्स्ट क्लास विकेट हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह नेट्स में गेंदबाजी भी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ मैं गेंदबाजी भी कर रहा हूं और कप्तान के कहने पर मैं तैयार हूं। मैंने हर संभव स्थिति में बल्लेबाजी की है और मैं टी20 में तीसरे नंबर पर खेल रहा हूं। लेकिन टीम मैनेजमेंट जहां चाहता है, मैं वहां बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।’