शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो रैकेट मामले में कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। राज को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अरेस्ट किया था। उनके बाद एक और आरोपी रायन थार्प को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों को मंगलवार को किला कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
वॉट्सऐप चैट मिलने की रिपोर्ट्स
फरवरी 2021 में पोर्नग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। जिसके तार अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम को राज के वॉट्सऐप चैट भी मिले हैं।
फरवरी से चल रही है मामले की जांच
मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें प्रकाशित करने का मामला दर्ज किया था। इसी केस की जांच के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। वह इस केस में मुख्य साजिशकर्ता मालूम पड़ते हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।’
पूनम पांडे लगा चुकीं आरोप
ऐक्ट्रेस पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाहा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कर चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से उनके वीडियोज और तस्वीरों का इस्तेमाल किया। पूनम का कहना था कि दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी उनका कॉन्टेंट यूज हो रहा है।