जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिए नए ‘Elevate’ नाम के ट्रेडमार्क को फाइल किया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाली नई 7-सीटर एसयूवी होगी, जिसे पहली बार Honda N7X कॉन्सेप्ट के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया गया था।
ये भी खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को इंडोनेशियाई बाजार में नेक्स्ट जेनरेशन BR-V के तौर पर उतारेगी। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी भारतीय बाजार में भी BR-V को डिस्कंटीन्यू कर चुकी है तो इसे यहां पर भी इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया जा सकता है।
इस आने वाली नई एसयूवी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुकी हैं, जिसे देखने से पता चलता है कि 7-सीटर एसयूवी बिल्कुल N7X कॉन्सेप्ट के समान ही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को आगामी अगस्त महीने में पेश करेगी। इसके अलावा इसे साल के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।
लीक हुई पेटेंट इमेज से पता चलता है कि Honda Elevate का प्रोडक्शन वर्जन ब्रांड के लेन वॉच सिस्टम के साथ आएगा, जो कि नई सिटी सेडान कार में भी देखने को मिलता है। होंडा का लेन वॉच सिस्टम ड्राइवर के ब्लाइंड स्पॉट को कम करने के लिए कार के बाईं ओर की निगरानी करता है। जिससे ड्राइविंग और भी आसान हो जाती है।
ये 7-सीटर SUV कंपनी की मशहूर सिटी सेडान के साथ प्लेटफॉर्म और मैकेनिक्स साझा करेगी। होंडा का दावा है कि नई एसयूवी की बॉडी स्टाइल सबसे बेहतर होगी और इसे तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि ये हर तरह के रोड कंडिशन पर ड्राइव करने में उपयुक्त होगी। इसमें कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेटोल इंजन प्रयोग कर सकती है जो कि 121bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
होंडा ने अभी तक भारत में N7X कॉन्सेप्ट आधारित SUV के लॉन्च पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus जैसे मॉडलों से होगा। फिलहाल कंपनी भारतीय बाजार में 5 मॉडलों की बिक्री कर रही है, जिसमें होंडा सिटी के दो जेनरेशन, अमेज, जैज और डब्ल्यूआरवी शामिल हैं।