भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन की कप्तानी वाली युवा टीम दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को ही पहली बार लाइटस के अंदर प्रैक्टिस किया था। हालांकि प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी मस्ती भी कर रहे हैं और गप्पे लड़ा रहे हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को कोलंबो में ट्रेनिंग सेशन के बाद अपने और टीम साथियों की बातचीत साझा करते हुए एक फोटो पोस्ट की है। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिनर के साथ सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और मनीष पांडे भी शामिल हुए।
चहल ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गपशप करने का टाइम’ फाटो में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, चहल, शॉ और दीपक चाहर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कैमरे को पोज देते हुए नजर आए।
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस दौरे के लिए टीम के कोच नियुक्त किए राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवरों की सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम के अंदर कोरोना के मामले सामने आने के बाद सीरीज को रिशेडयूल कर दी गई थी। लिमिटेड ओवरों की सीरीज के सभी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 25 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।