बजाज ने 100 सीसी वाली पॉप्युलर बाइक्स CT 100 और Platina 100 को महंगा करने के बाद अब इन दोनों बाइक्स के 110 सीसी मॉडल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने Platina 110 H-Gear और CT 110 के दाम में 7,865 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। नए दाम जुलाई से ही लागू हो गए हैं। इन दोनों बाइक्स का मुकाबला TVS Radeon, Honda CD 110 Dream और Hero Splender Plus जैसी बाइक्स के साथ रहता है। आइए जानते हैं बाइक्स के नए दाम
दोनों बाइक्स की नई कीमत
CT 110 ES: नई कीमत 57,939 रुपये (पुरानी कीमत 53,376 रुपये)
CT 110 X: नई कीमत 61,997 रुपये (पुरानी कीमत 55,373 रुपये)
Patina 110 H-Gear Drum: नई कीमत 62,662 रुपये (पुरानी कीमत 54,797 रुपये)
Patina 110 ES Disc: नई कीमत 66,867 रुपये (पुरानी कीमत 63,552 रुपये)
Patina 110 ABS: नई कीमत 67,552 रुपये (पुरानी कीमत 67,552 रुपये)
बता दें कि दोनों मोटरसाइकिल्स का डिजाइन काफी सिंपल और स्लिम है। इनमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय व्हील्स, एग्जॉस्ट पर मेटल कवर, हैलोजन लाइट्स और तीन मल्टी-कलर कॉम्बिनेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों कम्यूटर बाइक्स में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। प्लेटिना 110 H-Gear में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, जबकि बजाज सीटी 110 में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है।
CT 100 और Platina 100 को भी किया महंगा
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने CT 100 और Platina 100 को भी महंगा किया था। कंपनी ने CT 100 KS फेसलिफ्ट की कीमत में 3,904 रुपये की बढ़ोतरी, जबकि प्लेटिना 100 ES की कीमत में 1,811 रुपये की बढ़ोतरी की थी। हालांकि दोनों बाइक्स के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।