जोमैटो के बाद अब डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम भी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सक्रिय हो गई है। इसी के तहत पेटीएम ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दिया है।
क्या है ड्राफ्ट पेपर में: ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी की योजना नये शेयरों के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की है। बिक्री के लिए प्रस्ताव में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, अलीबाबा समूह और उसकी सब्सिडरी एंट फाइनेंशियल, एलिवेशन कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स आदि के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
वहीं, आईपीओ के लिए जेपी मॉर्गन चेस, मॉर्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, सिटी और एचडीएफसी बैंक बुकिंग रनिंग मैनेजर हैं।
सेबी की मंजूरी जरूरी: अब सेबी की मंजूरी के बाद ये तय होगा कि पेटीएम का आईपीओ कब तक आ जाएगा। इसके अलावा, प्रति लॉट कितने शेयर होंगे और उनकी कीमत क्या होगी, इस संबंध में भी जानकारी मिल जाएगी। पेटीएम के आईपीओ का रिटेल निवेशकों को इंतजार है। पेटीएम का आईपीओ आने पर निवेशक दांव लगा सकेंगे। साथ ही शेयर बाजार में पेटीएम के लिस्टिंग की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।