पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनावी फैसले के लिए ममता बनर्जी को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कलकत्ता हाई कोर्ट ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम को लेकर दायर याचिका पर अब 12 अगस्त को सुनवाई करेगा। दरअसल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की जीत को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी है। अधिकारी ने साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से बनर्जी को 1,956 मतों से हराया था। इस मामले की आज दोपहर 2.30 बजे सुनवाई थी।
न्यायमूर्ति कौशिक चंदा के तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की चुनावी याचिका पर सुनवाई से अलग होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने मामले को न्यायमूर्ति शंपा सरकार की पीठ को सौंप दिया था। न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने इस मामले में सुनवाई से सात जुलाई को खुद को अलग कर लिया था। न्यामूर्ति चंदा ने इस मामले से उन्हें अलग करने की मांग को लेकर ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया था।
ममता ने लगाया है ईवीएम से छेड़छाड़ और आरोप
ममता बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। बीजेपी विधायक अधिकारी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।