राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के सेवियर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से एक महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला का पति उसे बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। यह घटना मंगलवार शाम की है। घायल महिला का उपचार नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्हें भी वायरल वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेवियर अपार्टमेंट के टावर-ए के 903 नंबर प्लेट में सरफराज रहते हैं। वह इस फ्लैट के मालिक हैं और इस सोसाइटी में करीब दो साल से रह रहे हैं। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके फ्लैट से एक महिला नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है। एक आदमी उस महिला का हाथ पकड़कर उसे बचाने का प्रयास करता नजर आ रहा है, लेकिन महिला का हाथ छूट जाने के बाद वह नीचे गिर जाती है।
बताया जा रहा है कि यह सरफराज की पत्नी है और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह वीडियो सोसाइटी में काम कर रहे किसी कर्मचारी ने बना ली और इसको बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं सोसायटी के लोगों को कहना है कि उनको मंगलवार को किसी महिला की गिरने की जानकारी मिली थी लेकिन बुधवार को यह वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद सब लोगों को जानकारी मिल सकी है।
विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि उनको पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। स्थानीय एओए या वहां की सुरक्षा एजेंसी ने हादसे से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस संबंध में शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।