वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच बुधवार शाम को खेला जाना है। हालांकि टी20 सीरीज के हारने के बाद भी कंगारूओं के चेहरे पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है और टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान भी मस्ती करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चौथे मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों को कोच जस्टिन लैंगर के साथ मस्ती के मूड में देखा गया। इस दौरान लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की नेशनल जर्सी में मैदान के बीच इधर-उधर भागते देखा गया। ऑस्ट्रेलिया की पीली जर्सी में भागते हुए नजर आ रहे लैंगर को देखकर फैंस भी हैरान रह गए। लैंगर को यह जर्सी इसलिए पहनना पड़ा क्योंकि वह ऑलराउंडर मिशेल मार्श से शर्त हार गए। ऐसा माना जा रहा है कि यह शर्त क्रिकेट मैच को लेकर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियन फुटबाल लीग (एएफएल) में वेस्ट कोस्ट ईगल्स और नॉर्थ मेलबर्न कंगारू के बीच फुटबाल मैच पर लगाया गया, जिसमें लैंगर हार गए।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लैंगर मिशेल मार्श के नाम वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की पीली जर्सी पहने हुए हैं और वह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। साथ ही वह फील्डिंग प्रैक्टिस भी करते हुए नजर आ रहे हैं। पीले रंग में लैंगर की जर्सी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नॉर्थ मेलबर्न लैंगर की फेवरेट टीम है जबकि मिशेल स्टार्क का चचेरा भाई ब्रैड शेपर्ड बतौर डिफेंडर ईगल्स के लिए खेलते हैं।
लैंगर की जर्सी का वीडियो के बारे में पूछे जाने पर ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने कहा, ‘ मुझे शर्त के बारे में सही से नहीं पता है, लेकिन इसका वेस्ट कोस्ट ईगल्स और नॉर्थ मेलबर्न कंगारुओं के खेल से कुछ लेना-देना है। मुझे यकीन नहीं है कि अगर वेस्ट कोस्ट ने नॉर्थ को हरा दिया होता तो क्या होता। मुझे नहीं पता कि मिशेल को क्या पहनना होता। हो सकता है कि उसे लैंगर के कुछ कपड़े, पुरुषों की ट्रेनिंग किट पहननी पड़ती। लेकिन, मुझे लगता है ऐसा कुछ नहीं था।’